जिनशासन के भविष्य के उज्जवल रत्नों को संस्कारों से सुशोभित करने वाले, बच्चों को जिनशासन की सिख देने वाली, जिनशासन से जोड़ने वाली, जिनशासन के क्रियाओं में रुचि उत्पन्न करने वाली बच्चों को परमात्म तत्व की समझ देने वाली यह किताब बच्चों के जीवन पथ पर जैसे जिनशासन ही मंजिल हो ऐसी अनुभूति उन्हें दिलाएगी। 1-8 खंडों में बनी यह किताब बच्चों के जीवन मे धर्म के प्रति श्रद्धा लाये इसी भावना के साथ प्रस्तुत कि है। जिस प्रकार जीवन मे व्यवहारी शिक्षा जरूरी है उसी प्रकार औऱ उतनी ही जरूरी धार्मिक शिक्षा है। 5-12 साल उम्र के बच्चों के लिए यह एक प्रेरणादायक, शिक्षादायक किताब रहेगी।